Breaking News

अगड़ी जाती को 10% आरक्षण लागू करने वाला पहला राज्य बना गुजरात

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप के कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण लागू करने वाला पहला राज्य बना गुजरात
गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रुपानी प्रेस से बात करते हुए कहा कि गुजरात में अब से नौकरी बहाली परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर अगड़ी वर्ग को 10% आरक्षण मिलेगा

गुजरात में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर  लोगों  को 10 प्रतिशत आरक्षण नौकरी और शिक्षण संसथान में लागु करने वाला पहला राज्य बन गया है, पार्लियामेंट के दोनों सदनों में पास होने के बाद और राष्ट्रपति के मुहर लगने के ठीक एक दिन बाद गुजरात तत्परता दिखाते हुए इसे  अपने राज्य में लागु कर दिया है।

गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रुपानी प्रेस से बात करते हुए कहा कि गुजरात में अब से नौकरी बहाली परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर अगड़ी वर्ग को 10% आरक्षण मिलेगा  और वैसे परीक्षा जिसकी सिर्फ सुचना या फिर सिर्फ फारम भरा गया हो उनको रद्द करके फिर से प्रकिर्या शुरू किया जायेगा।

आधिकारिक सुचना के अनुसार, "सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का 10 प्रतिशत  कोटा SC,ST और OBC के लिए मौजूदा 49.5 प्रतिशत से अलग होगा।"

यह कोटा 14 जनवरी 2019 के बाद से होने वाले सभी परीक्षा में लागु होगा।



No comments