Breaking News

SSC Recruitment 2019: Very Important Notice For MTS Candidates, Check Now



नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) (Multi Tasking- Non Technical Staff) स्टाफ परीक्षा, 2019 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।

SSC ने MTS  का पेपर -1, कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 अगस्त, 2019 से  शुरू हुई थी  और यह मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ पदों के लिए 6 सितंबर, 2019 तक चलेगी।

अधिसूचना में, आयोग ने दोहराया है कि मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा, 2019 के उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए, एक मूल फोटो पहचान पत्र साथ रखना होगा, जिसमें पूरा जन्मतिथि लिखा हो, यदि फोटो पहचान पत्र में सिर्फ जन्म वर्ष लिखा होगा या  फोटो पहचान पत्र और परीक्षा के एडमिट कार्ड पर  एक ही जन्मतिथि न होने पर भी 
आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा|

यदि फोटो पहचान पत्र में जन्मतिथि नहीं है, तो उम्मीदवार को अपने जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में मूल रूप से एक अतिरिक्त प्रमाण पत्र लाना होगा , अतिरिक्त प्रमाण पत्र में आप 10
वीं का मार्क्स शीट भी रख सकते हैं (10वीं  का एडमिट कार्ड न रखे बहुत सेंटर में एडमिट कार्ड को मान्यता नहीं दिया जा रहा है ).

यदि आप SSC की तैयारी कर रहे हैं तो इसे भी पढ़ें :-
SSC Phase 7 Recruitment 2019 exam notification released for 1350 posts : (CLICK HERE )
SSC ONLINE prepare for SSC CGL at Home : (CLICK HERE)

अधिसूचना ने छात्रों को सक्त निर्देश  देते हुए कहा है कि, "प्रवेश प्रमाण पत्र में उल्लेखित जन्म तिथि और जन्मतिथि के समर्थन में लाया गया फोटो आईडी / प्रमाण पत्र में दिया गया जन्मतिथि के बेमेल होने पर , उम्मीदवार को परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।"

                                   OFFICIAL NOTIFICATION


No comments