Breaking News

अगले माह आरबीआई कर सकता है जारी 100 रुपये के नोट

अगले माह आरबीआई कर सकता है जारी 100 रुपये के नोट|
2016 में नोटबंदी के बाद भारत मे नोट को बदला गया, 2000,500 के बाद आरबीआई ने 200 के नए नोट जारी किए।
अब एक बार फिर रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने 100 रुपये के नए नोट की पेशकश की है, यह नोट अगस्त माह में बाजार में आएंगे, नए नोट बैंगनी रंग का होगा और इसका साइज 500 रुपये के नोट के बराबर होगा, गुजरात के पाटण में रानी के वाब का फोटो होगा ।
इस नोट के छपाई देवास के सेक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस में चल रहा है और नोट के लिए कागज होशंगाबाद के पेपर मिल से मंगाया गया है । आपको बताते चले कि आरबीआई ने अब तक 10,50,200,500 और 2000 के नोट जारी किए हैं ।
और अब अगले माह आरबीआई कर सकता है जारी 100 रुपये के नोट।

No comments