Breaking News

भारतीय वायुसेना में किये गए आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को शामिल

Apache attack helicopters,Apache
अपाचे  AH 64 Eहेलीकाप्टर ,मंगलवार को औपचारिक रूप से शामिल किये जाने के बाद पठानकोट एयरबेस में  

यह दुनिया का सबसे उन्नत हैवी लोड हमला करने वाला हेलीकाप्टर है

भारतीय वायु सेना (IAF)  ने मंगलवार को पठानकोट एयर बेस में अमेरिका से खरीदे हुए आठ AH 64 E अपाचे हेलीकाप्टर को औपचारिक रूप से अपने जंगी बेड़े में शामिल कर लिया है, यह दुनिया का सबसे उन्नत हैवी लोड हमला करने वाला हेलीकाप्टर है 

भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल  बी.एस. धनोआ ने कहा कि "Mi 35 बेड़े को बदलने के लिए अपाचे अटैक हेलीकाप्टर को ख़रीदा गया है, यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल और हाई क्वालिटी नाईट विज़न सिस्टम से लैस है"

भारत ने 2015 में अमेरिका के बोइंग कंपनी से 4168 करोड़ रूपए में 22 अपाचे AH 64 E हेलीकाप्टर खरीदने का करार किया था , इन सभी हेलीकाप्टरों को भारतीय वायु सेना के मांगे गये मानको के अनुरूप बनाया गया है,इनमे 11-11 हेलीकाप्टर को पाक सटे पठानकोट में और चीन सटे असम के जोरहाट में तैनात किये जायेंगें  और ये सभी वर्ष 2020 तक वायु सेना के बेड़े में शामिल हो जायेंगें

भारत में हेलीकाप्टर लेन से पहले कुछ  चुनिन्दा एयर क्रू और बेस क्रू को इसके बारे में ट्रेनिंग दे दी गयी थी, ये ट्रेनिंग अमेरिका के अलबामा में अमेरिकी सेना के बेस फोर्ट रुकर में हुआ था.

अपाचे हेलीकाप्टर के खासियतें

  • AH 64 Eहेलीकाप्टर दुनिया का सबसे एडवांस हेलीकाप्टर है.
  • प्रति मिनट 128  लक्ष्यों पर निशाना साधा जा सकता है.
  • भारी मात्र में हथियार ले जाने में सक्षम और 293 किलोमीटर प्रति घंटा से उड़ने की छमता 
  • इनमें हाईक्वालिटी नाइट विजन सिस्टम है। जिससे दुश्मन को अंधेरे में भी ढूंढा जा सकेगा
पठानकोट में ट्राइल करते वक़्त | फोटो IAF twitter handle

इस हेलीकाप्टर के भारतीय वायु सेना में शामिल हो जाने से दुस्मानो पर तुरंत कार्यवाही की जा सकेगी और पठानकोट जो दुस्मानो के निशाने पर होता है उसकी सुरक्षा और भी बेहतर हो जाएगी और इसके साथ ही जम्मू कश्मीर और LOC के छेत्रों को भी कवर  किया जा सकेगा आपको बता दे के वर्ष 2016 में इसी पठानकोट एयर बेस में आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे.

भारतीय वायु सेना के ऑफिसियल twitter से किये गए कुछ ट्विट.

No comments