Breaking News

आपका स्मार्ट फ़ोन आपको बचा सकता है भारी भरकम चालान से : पूरा पढ़े


1 सितम्बर से नया मोटर वेकिल कानून (motor vehicle act 2019)  पुरे भारत में लागु कर दिया गया है, सड़क हादसों में लगातार वृद्धि को देखते हुए इस कानून को सक्त से सक्त रखा गया है सरकार का मकसद है कि सड़क हादसों को कम से कम किया जाये और इसके लिए सरकार ने 30 साल पुराने मोटर वेकिल कानून (motor vehicle act ) को बदल दिया है|

नए कानून (motor vehicle act 2019) में न केवल जुर्माने की राशी को बढाया गया है बल्कि कड़ा सजा का भी प्रावधान है यदि आप सड़क में बिना नियमों का पालन करते हुए चलते है तो सावधान हो जाये - आपका लाइसेंस रद्द हो सकता है या फिर आपको भारी भरकम चालान के साथ जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है.

घर से जल्दी जल्दी निकलने में लोग हेलमेट तो रख लेते हैं लेकिन कभी कभी उनका पेपर घर पर ही रह जाता है और ऐसे में नए नियम (motor vehicle act 2019) आने के बाद  यह गलती काफी महंगा पड़ सकता है और यदि चालान हो जाये तो आम आदमी को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है ,लेकिन क्या आपको पता है ऐसे में यदि आपका फ़ोन आपके साथ हो तो आप इस परेशानी से निकल सकते हैं |

कैसे बचा जा सकता है जुर्माना से 

आपको बता दे की कुछ समय पहले (Central motor vechile act ) Rule No. 139 में संसोधन किया गया था 
संसोधन में  यह था कि यदि ड्राइविंग के समय यदि आपके पास ओरिजिनल डॉक्यूमेंट न हो लेकिन उसकी फोटोकॉपी या डिजिटल फोटोकॉपी है तब भी आपका चालान नहीं होगा और आपको कोई जुर्माना या चालान  नहीं भरना होगा  मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज ने 19 नवम्बर,2018 को एक नोटिस जारी करके ये बतया था|

ध्यान रहे डिजिटल फोटोकॉपी आप अपने गैलरी या google फोटो में नहीं रख सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर से digilocker  डाउनलोड करना होगा और इसमें अकाउंट बना के आप इसे अपने  आधार नंबर(uidai number) से लिंक करे लें और इसके बाद आप इसी में सभी डॉक्यूमेंट को सेव कर लें|  

इसे पढ़ें 
DL और RC न रहने पर ये काम करें, नहीं कटेगा चालान | Click Here


digilocker डिजिटल इंडिया के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है,भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है  जिसका उद्देश्य भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज में बदलना है | पेपरलेस गवर्नेंस के विचार से लक्षित , digilocker डिजिटल तरीके से दतावेजों के लिए एक मंच है|  

आप इस एक एप्लीकेशन  को अपने फ़ोन में रख के नए नियम (motor vehicle act 2019) के भारी भरकम चालान से बच  सकतें हैं|

digilocker app download for android: Click Here

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं.
आप अपने सुझाव या किसी चीज़ के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमें  jaankarihai@gmail.com पर लिख कर बता सकते हैं| 

No comments