Breaking News

फिर से लग सकती है ATM के बाहर लम्बी लाइन !

मार्च 2019 में क्यों बंद हो जायेंगे  के आधे से अधिक एटीएम ?
atm shut donw
देश में एटीएम चलाने वाली संस्था CATMi का कहना है की मार्च 2019 तक देश के आधे से अधिक एटीएम बंद हो जायेंगे और फिर बैंकों में फिर लम्बी लाइन लग जायगी 
8 नवम्बर 2016 का दिन तो याद होगा, इसी दिन प्रधानमंत्री जी के द्वारा नोटबंदी का एलान  किया गया था और इसी दिन के बाद से पुराने 500 और 1000 के नोट बंद हो गए थे और बाज़ार में नए 500 और 2000  के नोट आ गये थे और फिर पुरे भारत के लोगों को बैंकों और एटीएम के बहार घंटो लम्बी कतारों में लगना पड़ा था और घंटो एटीएम के बहार मशक्कत करने के बाद कुछ पैसे निकल रहे थे, पुराने बातो को याद दिलाने का कारन यह है है फिर एक बार स्तिथियाँ कुछ यूँ बन रही है जिससे आपको फिर से लम्बे लाइन में लगना पड़ सकता है |
 तो क्या फिर से होने जा रही है नोटबंदी ?
CATMi  का कहना  है की अगले तक 1 लाख 19 हज़ार एटीएम बंद हो जायेंगे।
नहीं, इस बार ये स्तिथि नोटबंदी के कारन नहीं बल्कि एटीएम के कारन होने जा रही है, वर्त्तमान में भारत में कुल 2 लाख 38 हजार एटीएम काम कर रहे हैं और एटीएम बनाने वाली कंपनी (CATMi) कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ एटीएम इंडस्ट्री ने चेतावनी दी है की अगले साल मार्च 2019 में देश के आधे से अधिक एटीएम बंद हो सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो एटीएम और बैंकों में फिर से लम्बी लम्बी लाइन लग सकती है|
क्या है वजह ?
नोटबंदी के बाद ऐसे हालत बने थे कि लोगों को लम्बी लाइन लगानी पड़ी थी, फिर एक बार वैसे ही हालात बनते दिख रहे हैं। 
(CATMi )कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ एटीएम इंडस्ट्री का कहना है की नोटबंदी के बाद आये नए नोट के कारन एटीएम में कई बदलाव किये गए थे और अब बाज़ार में कई तरह के नए नोट आ गए हैं और इस कारन सभी  एटीएम के हार्डवेयर और सॉफ्टवेर को अपग्रेड करना पड़ेगा और इसे अपग्रेड करने में लगभग 3500 करोड़ रूपए  का खर्च आएगा, कम्पनी का कहना है की नोटबंदी के कारन कंपनी को
एटीएम चलने वाली कंपनी का कहना है की नोटेबंदी के समय कंपनी को काफी नुकसान हुआ था और अभी वो इस हालत में नहीं है के 3500 करोड़ रूपए लगा सके.
काफी नुकसान हुआ था और कंपनी अभी 3500 करोड़ रूपए खर्च  करने के हालत में नहीं है
, कम्पनी ने ये भी कहा है की यदि बैंक चाहे तो वो अपने पैसे से इसे अपग्रेड कर सकती है लेकिन बैंक भी NPA (Non Profit Asset) के कारन भारी नुकसान में चल रही है और वो भी ये पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं है और यदि ऐसा हुआ तो अगले साल देश के आधे से अधिक एटीएम बंद हो सकते है और यदि ऐसा हुआ तो बहुत बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जायेंगे | 

No comments