Breaking News

DL और RC न रहने पर ये काम करें, नहीं कटेगा चालान |

DL और RC न रहने पर ये काम करें, नहीं कटेगा चालान |  

Original DL और RC नहीं रहने पर भी अब चलान नहीं भरना पड़ेगा

आज के समय में लोग हर काम जल्दी जल्दी में करते हैं और ऐसे में कभी कभार जल्दी बाज़ी में हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस ,गाड़ी का (RC),  pollution पेपर  साथ लेना भूल जाते हैं जिसके कारन हमें काफी परेशानी उठानी पड़ती है और एक मोटी रकम चलान के रूप में भरनी पड़ती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,  Original DL और RC नहीं रहने पर भी अब चलान नहीं भरना पड़ेगा, 

तो ये कैसे होगा ?

इस बारे में समझने के पहले हमें सेंट्रल मोटर वेकिल एक्ट (Central motor vechile act ) Rule No. 139  के बारे में जानना होगा | क्या है  (Central motor vechile act ) Rule No. 139 ?
हाल में ही सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट में संसोधन किया गया है

(Central motor vechile act ) Rule No. 139 ये कहता है की ड्राइविंग करते समय आपके पास ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस, ओरिजिनल RC, ओरिजिनल इन्सुरेंस होना जरुरी है लेकिन अब (Central motor vechile act ) Rule No. 139 में संसोधन कर दिया गया है
संसोधन में ये कहा गया है कि यदि ड्राइविंग के समय यदि आपके पास ओरिजिनल डॉक्यूमेंट न हो लेकिन उसकी फोटोकॉपी या डिजिटल फोटोकॉपी है तब भी आपका चालान नहीं होगा और आपको कोई फाइन भरना नहीं होगा | अब आपको अपने साथ ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस, ओरिजिनल RC, इन्सुरेंस और ओरिजिनल Pollution सर्टिफिकेट  रखने के जरुरत नहीं है, आप अपने साथ इनके फोटोकॉपी या डिजिटल फोटोकॉपी भी रख सकते हैं, मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज ने 19 नवम्बर को एक नोटिस जारी करके ये बतया है लेकिन डिजिटल फोटोकॉपी के बारे में एक कंडीशन रखी है |

क्या है कंडीशन डिजिटल फोटोकॉपी के बारे में ?
Digilocker में आधार लिंक होने के कारन फ्रॉड होने के चांस लगभग न के बराबर है 

कंडीशन ये है की आपको डिजिटल फोटोकॉपी अपने मोबाइल फ़ोन में digilocker में ही रखना है, यदि आप अपने गैलरी या गूगल ड्राइव में इनके डिजिटल फोटोकॉपी रखेंगे तो भी पुलिस आपका  चलान कर सकती है, digilocker में डॉक्यूमेंट रखना इसलिए जरुरी है क्योंकि digilocker आपके आधार से लिंक होता है और इसमें फ्रोड करने के चांस लगभग खत्म हो जाते हैं |

digilocker क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल  करते हैं ?
DigiLocker Application Icon

DigiLocker एक सुरक्षित क्लाउड बेस्ड स्टोरेज है जहाँ आप अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते हैं और इसे भारत सरकार द्वरा संचालित किया जाता है. Digilocker को आप डायरेक्ट वेबसाइट या मोबाइल से भी उसे कर सकते हैं, मोबाइल में DigiLocker इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store से App डाउनलोड करना पड़ेगा फिर sign up करके अपने आधार वेरीफाई करना पड़ेगा उसके बाद आप इसमें आधार से लिंक कोई भी डॉक्यूमेंट को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं | 

आप DigiLocker को यहाँ से Download करे  Click here


No comments