Breaking News

Driving Licence बनाना हुआ और भी आसान: अभी करें Driving license online apply

Driving licence बनाना , एक चुनौती के समान है, हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्युकिं जब लोग Driving Licence बनवाने के बारे मे सोचते  हैं तो उनके दिमाग मे बहुत ताम-झाम, दौड़-भाग जैसे ख्याल आते हैं और इन सब से बचने के लिए हम सब एक आराम का रास्ता चुन लेते हैं  और 2000 रुपये में बनने वाले Driving Licnece के लिए 5000-6000 रुपये Driving license brokere को दे देते हैं।

1 september 2019 का दिन तो याद होगा, इसी दिन से पूरे भारत मे नए ट्रेफिक नियम लागू किए गए थे और जुर्माने की राशि बढ़ा दी गयी थी और इसी दिन के बाद से Driving Licence बनवाने के लिए लोगो की संख्या बढ़ गयी है और इस मौके का फ़ायदा Driving Licence broker उठा रहें है और Driving Licence बनवाने के नाम पर लोगो को लूट रहे हैं।

लेकिन क्या सच में Driving Licence बनवाने मे बहुत अधिक दौड़ भाग करना पड़ता है- जवाब है नहीं 

यदि आपके पास सही जानकारी हो तो आप सिर्फ दो से तीन दिन समय देकर Driving Licnece बनवाने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। 

Online driving license बनवाने के लिए क्या क्या डॉकयुमेंट चाहिए। 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी document होने चाहिए

Address Proof 
  • वोटर कार्ड  (Voter card )
  • लाइफ इन्शुरेंस पॉलिसी  (LifeInsurance Policy)
  • पासपोर्ट  (Passport)
  • बिजली /पानी या टेलीफ़ोन बिल  (Electricity/Water/Telephone Bill)
  • राशन कार्ड  (Ration Card)
  • आधार कार्ड   (Adhar Card)
  • इंकम टैक्स रिटर्न  (Income Tax Returns)  
Address Proof मे आप इनमें से कोई भी एक document दे सकते हैं 

Age Proof
  • जन्म प्रमाण पत्र   (Birth Certificate)
  • School Certificate
  • पासपोर्ट  (Passport)
  • Aadhar card  आधार कार्ड जिसमे जन्म तिथि पूरा लिखा हो 

Medical Certificate  (आपको अपने नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल से बनवाना होगा )
Blood Group Certificate

यदि आप के पास ये सभी Document हो तो आप अपने घर से या कोई भी साइबर कैफ़ से  online driving licence अप्लाई कर सकते हैं, आप इसे अपने फोन से भी कर सकते हैं लें यदि आप किसी साइबर कैफ़ या कम्प्युटर से करे तो बेहतर होगा। 

नीचे बताए गए steps को फॉलो करे के आप अपना driving license online apply करें।

  1. सरकारी वैबसाइट www.parivahan.gov.in खोले 
          इसके बाद आप Driving Licence चुनें 


          इसके बाद आप अपना राज्य (State) चुने



          Apply online  -- New Learners Licence -- Continue --Submit 



एक फ़ोर्म आया होगा जिसे भर दें, इस फ़ोर्म को भरने के बाद एक एप्लिकेशन प्रिंट होगा जिसमे आपको मेडिकल 
(हॉस्पिटल) से साइन करवाना होगा 

इसके बाद आप age proof , address proof और उस प्रिंटेड Medical सर्टिफिकेट को अपलोड कर दें 
(ध्यान रखें जो भी डॉकयुमेंट अपलोड करें सभी सेल्फ अटैस्टेड हो)

अपलोड करने के बाद आप को learning license fees जमा करना होगा ।

प्रिंटेड एप्लिकेशन के साथ एक affadafit (जो लगभग 100 रुपये का होता है ) लगा कर आप अपने DTO ऑफिस मे जाए  जहाँ पर आपका फोटो और सिग्नेचर अपलोड किया जाएगा।



इसके बाद अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से एक पोस्टल एनवेलोप ले (जो 40 रूपाय का आता है ) उसमे अपना घर का पता लिख कर अपने एप्लिकेशन मे लगा दें और एप्लिकेशन को DTO ऑफिस मे जमा कर दें।

जमा करने के बाद आपका एप्लिकेशन 4-7 दिन मे अप्रूव हो जाएगा और आपके घर लगभग 15-20 दिन मे Learner Licence आ जाएगा।

अप्रूव होने के दिन से 1 महीने के बाद आप ड्राइविंग Licence के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ड्राइविंग licence अप्लाई करने के लिए आप फिर से www.parivahan.gov.in  जाएँ

अब आपको अप्लाई ऑनलाइन मे जा कर Driving licnece चुनना है और वहाँ पर अपना Learner Licnece  Number डालना है और Driving Licnece  fee जमा कर देना है (लगभग 1000 रुपये )

अब आपको अपना ड्राइविंग licence टेस्ट स्लॉट बूक करना है

टेस्ट स्लॉट बूक करने के बाद दिये गए दिन मे जा कर आपको टेस्ट देना है और  और DTO के ऑफिस मे एक 60 रुपये का रशीद कटवाना है ।

ड्राइविंग टेस्ट से लगभग एक महीने के बाद आपका licence अप्रूव हो जाएगा और आपको आपका ड्राइविंग licence number मिल जाएगा

ड्राइविंग licnece अप्रूव होने के लगभग एक महीने में आपका ड्राइविंग licence आपके घर पहुँच जाएगा।

आप अपना ड्राइविंग licnece बिना कार्ड आए Digilocker मे download कर सकते हैं।




अगर आपको ऊपर बताए गए steps मे कुछ समझ न आया हो तो आप हमे नीचे कमेंट मे लिख कर पूछ सकते हैं।
धन्यवाद ।




No comments